आजादी का पर्व
भूल न जाना, बच्चो तुम भूल न जाना
सुबह सुबह तैयार हो के
बच्चों तुम स्कूल को जाना
भूल न _ _ _ _ _ _ न जाना
स्कूल को जाके लाइन तो लगाना
लाइन लगा कर झंडा तुम लहराना,
भूल न जाना _ _ _ _ _न जाना
झंडा तुम लहरा के राष्ट्रगीत गाना
राष्ट्रगीत गाके खुशियां तुम मानना
भूल न जाना ओ ओ बच्चों _ _ _न जाना
जात पात को भूलकर देशभक्ति निभाना
देशभक्ति को निभाकर , सबको गले लगाना
भूल न जाना ओ ओ _ _ _ न जाना
हिम्मत, शान्ति और खुशहाली
झंडे में है ये तीन रंग, तीनों को अपनाना
भूल __ _ _ _ न जाना
आजादी के मतवलो,कभी आजादी की कीमत न लगाना
देश की मिट्टी,देश पर कुर्बान हो जाना
भूल न जाना ओ ओ भूल n जाना
बच्चों तुम भूल न जाना _2
रचनाकार
सौ गायत्री अतुल चौधरी
addComments
टिप्पणी पोस्ट करा