शंकरराव चव्हाण महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर डॉ.करुणा देशमुख की नियुक्ति


 अर्धपुर ता.१४

अर्धापुर शहर के श्री शारदा भवन एजुकेशन सोसाइटी, नांदेड़ द्वारा संचालित शंकरराव चव्हाण महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर डॉ.करुणा देशमुख की नियुक्ती हुई है।

 डॉ.करुणा देशमुख को श्री शारदा भवन एजुकेशन सोसाइटी, नांदेड द्वारा पूर्णकालिक प्राचार्य के रूप में चुना गया है। उन्होंने अपने पद का पदभार दि.११ को स्वीकार कर लिया है।  इससे पहले, वह विगत ३० वर्षों से बहर्जी स्मारक महाविद्यालय वसमत, जिला हिंगोली में अंग्रेजी विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थीं।  वर्तमान में वह स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय की सीनेट सदस्य भी हैं।  इस चयन के लिए श्री शारदा भवन एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अशोकराव चव्हाण, संस्था के उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक अमिताताई चव्हाण भाभीजी, पूर्व राज्य मंत्री तथा सचिव मा.डी.पी.सावंत, संयुक्त सचिव प्राचार्य डॉ.रावसाहेब शेंदारकर, कोषाध्यक्ष उदयरावजी निंबाळकर, कार्यकारी सदस्य उद्यमी नरेंद्रदादा चव्हाण ने बधाई दी।  महाविद्यालय में स्वागत एवं सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.करुणा देशमुख ने की, जबकि मंच पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे.सी.पठान, स्टाफ सचिव डॉ.रघुनाथ शेटे, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन कक्ष समन्वयक डॉ.स्वाती मदनवाड, कार्यालय प्रमुख बी.के. गायकवाड़ प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ.विलास चव्हाण, डॉ.विक्रम कुंटूरवार, डॉ.रघुनाथ शेटे, डॉ.स्वाती मदनवाड, डॉ.परमेश्वर पौळ, डॉ.राहुल झाडे, सुहास कदम ने अपने विचार व्यक्त किए।  कार्यक्रम का संचालन डॉ.काजी मुक्तारोदिन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ.साईनाथ शेटोड ने दिया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.पठान जे.सी.के साथ प्राध्यापक गण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने नूतन प्राचार्य का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

टिप्पण्या