31 जुलाई 2024 को नेताजी सुभाषचंद्र बोस महाविद्यालय के हिंदी विभाग ने विश्व प्रसिद्ध हिंदी उपन्यासकार सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 144 वीं जयंती मनाई | समारोह का आरंभ मुंशी प्रेमचंद के प्रतिमा पूजन से हुआ | इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेंद्रकुमार कुलकर्णी अध्यक्ष थे | इस समारोह में अपने विचार रखते हुए हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. परविंदरकौर महाजन ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद का साहित्य हमें जीवन में संयमित, ईमानदार तथा सच्चा इंसान बनने की शिक्षा देता है | साथ हि उन्होंने विस्तार पूर्वक मुंशी प्रेमचंद के कथा साहित्य का विवेचन किया l अध्यक्षीय समापन के अवसर पर बोलते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ.महेंद्रकुमार कुलकर्णी ने हिंदी साहित्य में मुंशी प्रेमचंद के साहित्य की प्रासंगिकता को प्रस्तुत किया | कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रा.देविदास येळणे तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रा. चित्रा जोंधळे ने किया | इस अवसर पर महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ.कल्पना कदम, प्रो.जीवन मसूरे, प्रो. बिभीषण करे, प्रो. शिवदत्त विभूते, डॉ. चंद्रशेखर येंगडे, डॉ. इर्शाद खान, डॉ. दत्ता बडूरे, डॉ. पंकज यादव, डॉ. महेश जाधव, प्रा. के. जे. कांबळे और महाविद्यालय के छात्र बडी संख्या में उपस्थित थे l
नेताजी सुभाषचंद्र बोस महाविद्यालय में प्रेमचंद जयंती समारोह संपन्न
addComments
टिप्पणी पोस्ट करा