धर्माबाद - कृषीवेध - 2024 में फिरसे एक बार दिगांबर खपाटे बन्नालीकर को प्रयोगशिल किसान' पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया है।
महाराष्ट्र सरकार की ओरसे सगरोली कें कृषी विज्ञान केंद्र में कृषी तंत्रज्ञान व मिलेट महोत्सव 7 से 9 फरवरी 2024 तक होने को है। इसका उद्घाटन वसंतराव नाईक मराठवाडा कृषी विद्यापीठ परभणी के कुलगुरू डॉ. इंद्रामणी ने किया। इसके बाद यंहा विविध प्रकार के प्रयोगशील किसानों को पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया। जीसमे विशेष धर्माबाद तहसील कें खुद ही के खेत में शेंद्रीय खेत माल पर प्रक्रिया शूरू करते हुवे मुल्यवर्धन व्हॅल्यू ऍडेड कर बिक्री व्यवस्थापन करनवाले शिव-शंकर मिनी दाल मील के मालिक व कृषी प्रक्रिया उद्योग कें युवा उद्योजक दिगांबर खपाटे बन्नालीकर इनको पुरस्कार देकर सपत्नीक सन्मानित किया गया। इस अवसर पर के व्ही के प्रमोद देशमुख, जिला कृषी अधीक्षक बरांडे, दिलीप दमय्यावार नाबार्ड की अधिकारी,डाॅ प्रीतम मुंदडा, धर्माबाद के कृषी अधिकारी सुरेन्द्र पवार, माधुरी रेवनवाड और वरीष्ठ वैज्ञानिक इनकी प्रमुख उपस्थिती रही।

addComments
टिप्पणी पोस्ट करा