नानकसर गुरुद्वारे में संत महापुरुष की सालाना बरसी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई..संत बाबा नरेंद्रसिंह और संत बाबा बलविंदरसिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे..

 

नांदेड़- नानकसर साहिब गुरुद्वारा, जो यहां के पास स्थित है, महान संत की बरसी बड़े उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर लंगर साहिब गुरुद्वारा के प्रमुख संत बाबा नरेंद्रसिंह और संत बाबा बलविंदरसिंह, संत बाबा गुरुदेव सिंह आनंदपुर साहिबवाले प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

महापुरुष संत बाबा दलीपसिंह जी की 53वीं, संत बाबा जीवन सिंह जी की 49वीं, सचखंडवासी संत बाबा हरिसिंह जी की 41वीं एवं सचखंडवासी संत बाबा शीशासिंह जी कारसेवावाले की 18वीं बरसी का आयोजन किया गया। नानकसर गुरुद्वारे में श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ मौजूद थे. इस शुभ अवसर पर संत महापुरुष, महान गुणी ज्ञानी, रागी, गुरुबाणी द्वारा कीर्तन एवं प्रवचन का आयोजन किया गया। प्रवचनों के माध्यम से संगत को जागरूक किया गया। इस अवसर पर मंच पर सचखंड गुरुद्वारा तख्त मिट के जत्थेदार बाबा जोतिंदर सिंह और पंच प्यारे साहेब, गुरुद्वारा बोर्ड के अधीक्षक सरदार थानसिंह बूंगई, नानकसर गुरुद्वारा के जत्थेदार बाबा सुखविंदर सिंह, सरदार सुखविंदरपाल सिंह हुंदल, सहायक अधीक्षक सरदार शरणसिंह सोदी, सरदार सुखचैनसिंह खैरा,नानक साई फाऊंडेशन के प्रमुख पंढरीनाथ बोकारे उपस्थित थे। बरसी के अवसर पर "गुरु का लंगर" महाप्रसाद का आयोजन किया गया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को लंगर साहिब गुरुद्वारा के प्रमुख संत बाबा नरेंद्र सिंह और संत बाबा बलविंदर सिंह ने सम्मानित किया।
टिप्पण्या
Popular posts
गळा दाबून दोन सख्ख्या जावांचा खून; लूटमारीची शक्यता! शेतात कापूस वेचणीदरम्यान घडली भीषण घटना
इमेज
सेलूतील नूतन विद्यालयाच्या विद्यार्थ्यांची विमानवारी उत्तरभारत सहलीद्वारे गिरवले शिस्त, स्वावलंबनाचे धडे
इमेज
वंशावळीच्या प्राचीन सरीतून' : अपरिहार्यपणे अवतरलेली भेदक कविता डॉ. सुरेश सावंत, नांदेड.
इमेज
विद्यार्थ्यांनो, हरहुन्नरी बनण्याचा निर्धार करा* *राजस्थानचे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे यांचे प्रतिपादन; नूतन विद्यालयाच्या विद्यार्थ्यांचे राजभवनात*
इमेज
पं. जवाहरलाल नेहरू यांना बालकवितांनी अभिवादन
इमेज