संवाददाता नांदेड़
महाराष्ट्र राज्य बहुजन विकास सांस्कृतिक कला मुख्यालय मुंबई की और से परभणी में के महाराष्ट्र के कलाकारों के और कलामंच के सभी प्रमुख सभी प्रमुखों की उपस्थिति में सावली गेट परभणी यहां के राष्ट्रीय कलाकार नुरुद्दीन जावीद ( कलाकार नूरकासकर) को बहुजन विकास सांस्कृतिक कलामंच "महाराष्ट्र राज्य के प्रसिद्ध प्रमुख इस पद पर 29 जून को 2025 को की है। इस नियुक्ति हेतु उपस्थित सभी कलाकारों ने उन्हें प्रमाणपत्र और पहचान पत्र देकर उनका सत्कार दत्ता शिंदे अध्यक्ष, तात्याराव उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष दिलीप बनकर ने किया। सभी कलाकारों ने उन्हें बधाई दी है। इस अवसर पर नुरुद्दीन जावीद ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा है कि, इस पुरस्कार हेतु मे प्रमाणिकता से कर्तव्यनिष्ठ रहकर काम करता रहूँगा, ऐसा कहा।

addComments
टिप्पणी पोस्ट करा