'
धर्माबाद - शहर में जागतिक मतदार दिवस कें उपलक्ष में नायगांव विधानसभा क्षेत्र कें विधायक राजेश पवार इनके मार्गदर्शन व सौजन्य से उनके ही संपर्क कार्यालय में 'नमो नव मतदाता' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस समय राष्ट्र को संबोधित करते हुवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनका सिधा प्रसारण एलईडी कें माध्यम सें दिखाया गया। इसका लाभ यंहा कें अनेक विद्यार्थीयोनें लिया व इन्होंने ही जल्दी सें नए मतदाता होने का संकल्प लिया।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओरसे आयोजित इस कार्यक्रम कें लिए शहराध्यक्ष रमेश गौड, विजय राठोड, साईनाथ शिरपूरे, युवा ता. अध्यक्ष विठ्ठल आष्टे, युवा शहराध्यक्ष सतिष मोटकुल, साईनाथ बोईंनवाड, अशोक पुजरवाड, शिक्षण विस्तार अधिकारी आबासाहब उस्केलवार, यादव डाकोरे, सौ.मीना नलवार और बालाजी चिंतावर इनके साथ ही शहर कें विविध पाठशाला के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
addComments
टिप्पणी पोस्ट करा